अयोध्या: परमानंद, दंगल, अंजू व भारती ने फाइनल में प्रवेश किया

आठवीं स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मारक बेसिक शिक्षा अन्तर विभागीय क्रिकेट व बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू

अयोध्या: परमानंद, दंगल, अंजू व भारती ने फाइनल में प्रवेश किया

अमृत विचार, अयोध्या। अवध स्पोर्ट्स व गेम्स एसोसिएशन की ओर आयोजित आठवीं स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मारक बेसिक शिक्षा अन्तर विभागीय क्रिकेट व बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई। शुभारंभ रजिस्टार होम्योपैथिक बोर्ड विनय त्रिपाठी ने किया। 

रविवार को पहले सेमीफाइनल मैच में रूदौली ने मवई को 10 विकेटों से हराया। दूसरे में बीकापुर ने अमानीगंज को आठ विकेट से हराया। रूदौली ब्लॉक व बीकापुर ब्लॉक ने फाइनल में प्रवेश किया। वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता का उदघाटन समाजसेवी अंजनी गर्ग ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष योगेश्वर सिंह व सचिव सुनील अवस्थी ने अतिथियों का स्वागत किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की महिला व पुरुष एकल स्पर्धाएं हुई। जिसमें पुरुष वर्ग के अपने पूल में स्पर्धा जीत कर परमानंद सिंह व दंगल सिंह ने फाइनल में जगह बनाई। 

महिलाओं में अंजू वर्मा व भारती पाठक ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल प्रतियोगिताओं का आयोजन सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा में होगा। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह मंडलीय सचिव क्रीड़ा परिषद, अभिषेक सिंह,सत्येंद्र गुप्त, विजय प्रताप सिंह ,पंकज आर्या, मनोज पांडे, अपूर्व श्रीवास्तव, दीपकृष्ण, केपी सिंह व शिशिर श्रीवास्तव मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर: केएनआई में 3,202 विद्यार्थियों को मिला स्मार्टफोन

ताजा समाचार