रायबरेली: बृज मोहन अग्रवाल ने ग्रहण किया महानिदेशक सेफ्टी रेलवे बोर्ड का पदभर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, रायबरेली। आधुनिक रेल कोच कारखाना के निवर्तमान महाप्रबंधक बृज मोहन अग्रवाल ने रविवार को पदोन्नति पर महानिदेशक सेफ्टी रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली का पदभार ग्रहण किया। इसके उपरांत आरेडिका के अधिकारियों के साथ आज महाप्रबंधक सभागार में बैठक आयोजित की। महानिदेशक सेफ्टी ने आईआईटी रूड़की से बीटेक और आईआईएम बंगलोर से एमबीए की उपाधि ग्रहण की हैं।

इससे पूर्व में मध्य रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, एनईआर, एनसीआर, कपूरथला आदि  विभिन्न रेलवे जोनों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं, जिनमें महाप्रबंधक, आरेडिका, पीसीएमई, आरसीएफ कपूरथला, डीआरएम ईस्ट कोस्ट रेलवे, एवं जीएम आरडब्लू एवं ईआई राइटस् आदि प्रमुख हैं।
 
महानिदेशक सेफ्टी का पदभार संभालने के बाद उनको आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के अधिकारियों के दोनों संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में महाप्रबंधक एस. एस. कलसी, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक  एन.डी. राव , प्रधान मुख्य अभियंता एस.पी. यादव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-नैक Criteria को‌ ध्यान में रखकर करें प्रस्तुति :कुलपति

 

संबंधित समाचार