रामपुर: झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
रामपुर, अमृत विचार। झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। जहां महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू कृष्णा विहार कालोनी निवासी कुसुम की शानिवार शाम को अचानक बुखार आ गया था। उसके बाद परिजन महिला को पास के ही एक झोलाछाप के यहां पर ले गए थे। जहां उसने बुखार आने की बात कहकर महिला के इंजेक्शन लगा दिया। कुछ देर के बाद महिला की हालत बिगड़ गई।
ये भी पढ़ें- रामपुर को छह विकेट से हराकर मुरादाबाद टीम का ट्रॉफी पर कब्जा
यह देखकर झोलाछाप परिजनों को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर ने उस मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजनों ने रोना पीटना शुरु कर दिया। इस बीच झोलाछाप मौका पाकर वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप की लापरवाही से महिला की जान गई। सिविल लाइन प्रभारी किशन अवतार का कहना है कि एक महिला की मौत गलत इंजेक्शन से होना बताई गई है। स्वास्थ्य विभाग के यहां से जांच होगी।
जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के चले रहे क्लीनिक
जिले भर में 100 से अधिक क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे है। इसमे बहुत से झोलाछाप ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से साठ गांठ कर रखी है। आए दिन इन झोलाछाप की वजह से लोगों की मौतें हो रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे इनके हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, कुछ रोज पहले भी टांडा में दो लोगों की गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने वहां के स्टाफ पर कोई कार्रवाई नही की।
गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से महिला की मौत होने की कोई शिकायत नहीं आई है। आने पर कार्रवाई की जाएगी। -डॉ.एसपी सिंह, सीएमओ
ये भी पढ़ें- रामपुर: पेनाल्टी शूट में सचिवालय लखनऊ ने एक-शून्य से केडी सिंह बाबू सोसायटी की टीम को हराया
