रामपुर को छह विकेट से हराकर मुरादाबाद टीम का ट्रॉफी पर कब्जा
रामपुर, अमृत विचार। 23वीं अंतरजनपदीय बरेली जोन पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर मुरादाबाद की टीम ने रामपुर को छह विकेट से हराकर कब्जा कर लिया। इस दौरान सिपाही हेमराज बेस्ट बल्लेबाज रहे वहीं मैन ऑफ द सीरीज हेड कांस्टेबिल कमल चंदेल रहे। बाद में मुरादाबाद की विजेता टीम को मुख्य अतिथि डॉ. नंदकिशोर कलाल ने ट्रॉफी सौंपी और पुरस्कार वितरण किए। एएसपी डॉ.संसार सिंह के अलावा सीओ और अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- रामपुर: पेनाल्टी शूट में सचिवालय लखनऊ ने एक-शून्य से केडी सिंह बाबू सोसायटी की टीम को हराया
शहीद-ए-आजम स्पोर्टस स्टेडियम, बमनपुरी पर 23वीं अंतर्जनपदीय बरेली जोन, बरेली पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का 15 दिसंबर से किया जा रहा था। जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया था। रविवार को फाइनल मैच रामपुर व मुरादाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें जनपद रामपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 146 रन का लक्ष्य दिया।
मुरादाबाद की टीम ने 17.3 बॉल पर 4 विकेट खोकर 147 रन बनाकर विजय रही। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सिपाही रविन्द्र कसाना बने जो कि मुरादाबाद के है। इस टूर्नामेन्ट के बेस्ट बल्लेबाज सिपाही हेमराज रहे। बेस्ट बोलर सिपाही शेखर जोकि कमल चंदेल मुरादाबाद के रहे। इसके साथ ही बेस्ट फिल्डर सिपाही मुख्तार आलम रहे। बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेन्ट पवन यादव बने। मैन ऑफ द सीरीज हेड कांस्टेबिल कमल चन्देल रहे। कई दिनों से यह प्रतियोगिताएं चल रही थी। इस प्रतियोगिता में डा.संसार सिंह के अलावा सीओ और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
नौ जिले की टीमों ने लिया था हिस्सा
पिछले कई दिनों से शहीद-ए-आजम स्पोर्टस स्टेडियम, बमनपुरी में पुलिस प्रतियोगिता का आयोजित की जा रही थी। जिसमे बरेली जोन के सभी नौ जनपद बरेली, रामपुर,पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, सम्भल, बिजनौर एवं अमरोहा की टीमें प्रतिभाग कर रही थी। जिसका आगाज डीआईजी ने किया था,समापन करने के लिए एडीजी को आना था,लेकिन वह नही आ पाए। सभी टीमों ने इन मैचों में अपनी प्रतिभा को दिखाया था,लेकिन मुख्य रुप से रामपुर और मुरादाबाद की टीमें ही फाइनल में पहुंच सकी। जिसके बाद रविवार को मुरादाबाद की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
प्रतियोगिता के समापन के दौरान कई अधिकारी रहे मौजूद
स्टेडियम में चल रहे मैचों को देखने के लिए लगातार अधिकारी जा रहे थे। रविवार को हुए समापन मैच से पहले राष्ट्रगान दोनों टीमों ने किया। उसके बाद अधिकारियों को सलामी देते हुए सभी खिलाड़ियों ने पैदल मार्च किया।उसके बाद मैच शुरु हुआ। इस मौके पर सीओ लाइन के अलावा कई पुलिस कर्मी तक मौजूद रहे। इसके अलावा दर्शकों की सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई थी जोकि शाम तक रही। हर चौके और छक्के पर सभी दर्शक खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते रहे। फाइनल मैच होने की जानकारी मिलने के बाद काफी अधिक भीड़ रही।
ये भी पढ़ें- रामपुर: दो मिठाई विक्रेताओं के खातों से इंस्पेक्टर और टीचर बनकर ठगों ने उड़ाए 1.20 लाख
