रामपुर: पेनाल्टी शूट में सचिवालय लखनऊ ने एक-शून्य से केडी सिंह बाबू सोसायटी की टीम को हराया
रामपुर, अमृत विचार। स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन सचिवालय लखनऊ और केडी सिंह सोसायटी की टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। मैच के अंत तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मैच खत्म होने के बाद फैसला पेनाल्टी शूट आउट से हुआ और सचिवालय लखनऊ की टीम ने केडी सिंह बाबू सोसायटी की टीम को एक-शून्य से शिकस्त दे दी।
ये भी पढ़ें- रामपुर: दो मिठाई विक्रेताओं के खातों से इंस्पेक्टर और टीचर बनकर ठगों ने उड़ाए 1.20 लाख
जबकि, दूसरे मैच में एक तरफा मुकाबले में बरेली एसोसिएशन की टीम ने उत्तराखंड इलेविन को दो-शून्य से शिकस्त दी। स्टेडियम पर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करने के लिए काफी संख्या मे हॉकी प्रेमी पहुंच रहे हैं। फिजिकल कालेज स्टेडियम पर हो रहे हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए पहला मैच केडी सिंह बाबू सोसायटी और सचिवालय लखनऊ के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में पूरे समय तक दोनों टीम की ओर से कोई गोल नहीं हो सका।
बाद में पेनाल्टी शूट में सचिवालय लखनऊ टीम ने केडी सिंह बाबू सोसायटी को एक-शून्य से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। पहले मैच के अंपायर सुनील चौधरी और मोहम्मद सलीम रहे। दूसरा मैच बरेली एसोसिएशन और उत्तराखंड इलेविन के बीच खेला गया। मैच के चौथे मिनट में बरेली के खिलाड़ी शिब्बू ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। मैच के 48वें मिनट में बरेली के राहुल ने गोल कर टीम को दो गोल से आगे कर दिया।
उत्तराखंड इलेविन बचाव की मुद्रा में आ गई और कोई गोल नहीं कर सकी। मैच से पहले मुख्य अतिथि जावेद खां ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। दूसरे मैच के अंपायर मोहम्मद सलीम और दुर्गा प्रसाद रहे। मैच की कमेंट्री नासिर खां एडवोकेट ने की। टेक्निकल का कार्य दुर्गा प्रसाद और सुनील चौधरी ने देखा।
खोरिया क्लब के पदाधिकारियों ने की खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई
दूर-दराज तक अपनी बेबाकी और कमेंट्स के लिए प्रसिद्ध खोरिया क्लब के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। काफी लंबे समय बाद हाकी प्रेमियों को खेल का लुत्फ लेने का मौका मिला है। इस मौके पर ऑर्गनाइजिंग सचिव मुख्तार खां और वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी महफूज उर रहमान खां,आरिफ खां, आसिफ खां, इशरत अली, जोजफ खां, नफीस खां, सज्जाद खां, नासिर खां अलीग, इरफान खां, इकबाल खां, जमशेद आगा,साजिद खां, अय्यूब खां, आसिफ खां, शुजा उर रहमान शम्सी, यासीन खां जुनैद खां पप्पी साहब मंसूर अली समेत काफी संख्या में हॉकी प्रेमी मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के मीडिया इंचार्ज फहीम कुरैशी ने बताया कि 19 दिसंबर को तीन मैच खेले जायेंगे। पहला मैच 12:30 बजे बनारस और रामपुर बी के बीच दूसरा मैच 1:30 बजे रामपुर हॉस्टल और प्रिंस क्लब शाहजहांपुर के बीच जबकि, तीसरा मैच 3 बजे टाउन हॉल क्लब शाहजहांपुर और रामपुर ए टीम के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- रामपुर: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मिला 1000 करोड़ रुपये का लक्ष्य
