मथुरा: 50 लाख का चंदन ले जाते तस्कर गिरफ्तार, इनोवा गाड़ी से बरामद हुई लकड़ी
एसटीएफ आगरा, वन विभाग और हाईवे थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से मिली सफलता
मथुरा, अमृत विचार। एसटीएफ आगरा, वन विभाग एवं हाइवे थाना क्षेत्र के पुलिस ने चंदन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। टीम ने इनके कब्जे 50 लाख रुपये का माल बरामद करने में भी सफलता प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें- मथुरा: होटल के पीछे बने गंदे पानी के गड्ढे में मिला बच्ची का शव
हाइवे थाना प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल को सूचना मिली कि एनएच-19 से चंदन के तस्कर माल समेत गुजर रहे हैं। वह तस्करों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी करते इससे पहले ही एसटीएफ आगरा और वन विभाग के अधिकारियों ने भी थाना प्रभारी निरीक्षक को हाइवे पर चेकिंग कर तस्करों को रोकने के लिए कहा। एसटीएफ और वन विभाग की टीम द्वारा चंदन तस्करों की जानकारी देने पर थानाध्यक्ष का शक यकीन में तब्दील हो गया। उन्होंने हाइवे पर चेकिंग शुरु कर दी।
चेकिंग को कुछ देर ही हुई थी कि एक इनोवा कार आती दिखाई दी। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी को रोका तो उसमें बैठे सवार गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। इनोवा गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस की बांछे खिल गई। गाड़ी में तस्करी का चंदन बरामद हुआ।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरामद चंदन की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है। पूछताछ में पकड़े गए चंदन तस्कर लगातार अपने बयान बदल रहे हैं। कभी वह कासगंज से मथुरा-वृंदावन के लिए सप्लाई लाने की बात कह रहे हैं कभी कुछ और बता रहे हैं। देर रात तक पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई थी। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया की तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। उनसे पूछताछ चल रही है। तस्कर लगातार अपना बयान बदल रहे हैं। कड़ाई से पूछताछ के बाद वह सच उगल देगें।
ये भी पढ़ें- मथुरा: गैस कटर से एटीएम काट लाखों की नगदी ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस
