बरेली: टाईब्रेकर से एमपी-11 ने जीता मैच, हैदराबाद ने केके को हराया
स्पोर्ट्स स्टेडियम में अखिल भारतीय प्राइज मनी फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत दूसरे दिन खेले गए दो मुकाबले
बरेली, अमृत विचार। खेल निदेशालय की ओर से बरेली में चल रहे अखिल भारतीय प्राइज मनी फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो मैच खेले गए। इस दौरान पूर्व डॉ. एमएम बासु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें - बरेली: मूंगफली वाले से मांगी एक हजार की रंगदारी
सोमवार को पहला मैच संयुक्त छात्रावास, उप्र व एमपी-11 के बीच खेला गया। जिसमें 90 मिनट के खेल में किसी भी टीम ने कोई गोल नहीं किया। जबकि संयुक्त छात्रावास की ओर से मो. तौसीफ, अमित यादव, नसीम अहमद ने कई मौके गवाएं। वहीं एमपी-11 के खिलाड़ियों में समर्थ, अजय और अनिकेत ने भी कई मौके गवाएं। दोनों टीमों की ओर से गोल नहीं किए जाने पर मैच ड्रॉ रहा। जिसका फैसला टाईब्रेकर से किया गया।
जिसमें संयुक्त छात्रावास, उप्र की ओर से अमित यादव, नुमान अख्तर, मो. तौसीफ ने गोल किये। जबकि एमपी-11 की ओर से ऋषभ, अजय, अथर्व व विश्व प्रताप ने गोल किया। टाईब्रेकर में एमपी-11 ने 4-3 विजय प्राप्त की।
दूसरा मैच आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद एवं केके सिंह इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें खेल के 6वें एवं 26वें मिनट में शिफ अली एवं ऋषि ने आर्टिलरी की ओर से गोल किये। केके सिंह इलेवन की ओर से खेल के 37वें मिनट में आदित्य राज ने गोल किये। वहीं आर्टिलरी सेंटर की ओर से एक बार फिर खेल के 45वें मिनट में ऋषि ने गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया।
दूसरे हॉफ में केके सिंह इलेवन ने आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद को कड़ी टक्कर दी। जिसमें केके सिंह इलेवन के खिलाड़ी अनन्त कुमार की ओर से गलती के बाद आर्टिलरी सेन्टर को खेल के 91वें मिनट में पेनल्टी किक मिली। जिससे ऋषि ने गोल में बदलकर स्कोर 4-1 कर विजय प्राप्त की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेन्द्र यादव, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला फुटबॉल संघ बरेली के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बक्शी, अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मदरु गुप्ता, जिला फुटबॉल संघ के सचिव मून रोबिनसन, उप क्रीड़ाधिकारी मऊ मुकेश सबरबाल, उप क्रीड़ाधिकारी सीतापुर संजीव सिंह, उप क्रीड़ाधिकारी बरेली शमीम अहमद, जीवन रक्षक सुमित चौरसिया
हॉकी प्रशिक्षक शिल्पा, लॉन टेनिस प्रशिक्षक मीनू पाण्डेय, सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी नितेश भारद्वाज, मैच कमिश्नर अजीत सिंह, रेफरी केके पाण्डेय, नीतई सरदार, देवजीत सिंह यादव, प्रदीप कुमार मिश्रा, अजय यादव, रमेश जैसल, धीरज कुमार पटेल, महेश चन्द्र, आसु भारती, कमल किशोर,अभिषेक कुमार सिंह, अविनाश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: गन्ना किसानों को अब ट्रोल फ्री नंबर की सुविधा
