कासगंज : जैन समाज ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर सम्मेद शिखर के संरक्षण की उठाई मांग

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

कासगंज, अमृत विचार। झारखंड के गिरिडीह में स्थापित पवित्र तीर्थकर सम्मेद शिखर के संरक्षण की मांग को लेकर जैन समाज के लोगों ने बुधवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। जैन रथ मेला कमेटी के राजीव जैन एडबोकेट ने बताया कि जैन समाज के 20 तीर्थंकरों में झारखंड के जिला गिरिडीह में स्थापित सम्मेद शिखर जैन समाज के लिये प्रमुख आस्था का केंद्र है। जिसे कार ने पर्यटन स्थल की सूची में शामिल किया है। 

धार्मिक स्थल को पर्यटन स्थल की सूची  से बाहर किये जाने की मांग को लेकर देशभर में जैन समाज द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की इस आंदोलन के क्रम में  कासगंज  जैन समाज ने  अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर आक्रोश व्यक्त किया है। समाज देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मांग करता है कि तीर्थकर के संरक्षण के लिए बेहतर कदम उठाए जाएं।

ये भी पढ़ें : कासगंज: खनन माफिया ने ग्रामीणों पर बोला हमला, जेसीबी और डंफर सीज

संबंधित समाचार