लखनऊ एसएसबी सीमांत मुख्यालय ने स्थापना दिवस के मौके पर जारी किया व्हाट्सेप नंबर, दे सकेंगे अपराधिक गतिविधियों की सूचना
अमृत विचार लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल एसएसबी लखनऊ सीमांत मुख्यालय में 59वां स्थापना दिवस आईजी रत्न संजय के नेतृत्व में मनाया गया। इस मौके पर एसएसबी जवानों ने सुरक्षा का एहसास कराया। इस मौके पर उप महानिरीक्षक अभिषेक पाठक ने मुख्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी बल के सदस्यों एवं उनके परिजनों को बल के 59वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उनका अभिवादन किया तथा बताया कि सशस्त्र सीमा बल विषम परिस्तिथियों में भी दक्षतापूर्वक कार्य करते हुए भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के अतिरिक्त आतंरिक ड्यूटी, नक्सल ऑपरेशन ड्यूटी, निर्वाचन ड्यूटी इत्यादि का दायित्व बखूबी निभा रहा है।
जिसके चलते सीमावर्ती क्षेत्रों के आम जनमानस में नया विश्वास भी सुदृढ हुआ है। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा एक विशेष मोबाइल नंबर 7007-112-112 जारी किया गया, जिसके माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र के लोग देश-विरोधी गतिविधियों एवं अपराधों की सूचना SMS या WhatsApp से दे सकते हैं।
जवानों की सक्रियता की हुई प्रशंसा
इस मौके पर अधिकारियों ने एसएसबी जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा वर्ष-2022 में सीमांत लखनऊ की लगभग 140 से ज्यादा समवायों के विभिन्न राज्यों में कानून व्यवस्था एवं चुनाव ड्यूटियों में तैनात रहने के बावजूद सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृन रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जिसके परिणाम स्वरूप सीमांत लखनऊ ने महत्वपूर्ण रूप से, मादक पदार्थों के 64 मामलों में 50.1126 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्ती एवं 87 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रहे।
किया गया सम्मानित, बढाया गया हौसला
अभिषेक पाठक (भा.पु.से.) उप-महानिरीक्षक ने सीमांत मुख्यालय, लखनऊ के कार्मिकों को विगत वर्ष में उनकी उपलब्धियों के लिए महानिदेशक की Golden Disc 01 कार्मिक को एवं Silver Disc 16 कार्मिकों को प्रदान किया। खेल के क्षेत्र में भी बल का उत्कृष्टप्रदर्शन रहा है लखनऊ में केंद्रीय हॉकी महिला टीम ने All India Police Games में Silver Medal प्राप्त किया हैं | Handball women team ने All India Police Games में Silver Medal प्राप्त किया है तथा Volleyball Women Team ने All India Police Games में Bronze मैडल प्राप्त किया है इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर केन्द्रीय खेल टीम के खिलाडी अपने राज्यों की तरफ से खेलते हुये उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बल का गौरव बढ़ाया हैं।
ये भी पढ़े:- लखनऊ : एसएसबी फोर्थ बटालियन ने मनाया 59वां स्थापना दिवस, जवानों आयोजित की प्रतियोगिताएं
