कानपुर: युवक ने पहले मूर्ति तोड़ी, फिर बकरी को मारा, ...विरोध पर महिला को उतारा मौत के घाट
अमृत विचार, कानपुर। जिले के चौबेपुर के गंगा तटवर्ती धाघपुर गांव में गुरुवार की सुबह नशे बाज युवक में गांव के किनारे देवी मंदिर में तोडफोड़ करते हुए बकरी मार डाली। यहां विरोध करने पर उसने 75 वर्षीय वृद्ध महिला की डंडों से पीट कर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने आरोपित युवक की पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया है।
15.jpg)
घाघपुर निवासी विजय कुमार नशेबाज है उसके पिता राजाराम की कुछ दिनों पहले बीमारी से मौत हो चुकी है गुरुवार की सुबह वाह गांव के किनारे बने देवी मंदिर में पहुंचा और डंडे से तोड़फोड़ कर मूर्ति खंडित करने लगा। पहले उसने यहां एक बकरी को डंडों से पीट कर मार दिया फिर विरोध करने पर 75 वर्षीय सुरजाना देवी को डंडों से पीटकर हत्या कर दी।
मामले की जानकारी होने पर आसपास खेतों पर काम कर रहे गांव वाले दौड़े और युवक को पकड़ कर जमकर पीटा सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है ग्राम प्रधान विद्यासागर यादव ने बताया कि युवक नशेबाज किस्म का है।
16.jpg)
घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी आलोक सिंह ने मामले की पड़ताल कर मृतका के स्वजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराया है उन्होंने बताया घटना कारित करने वाले युवक की मनोदशा ठीक नहीं है। उसने ऐसा क्यों किया बारे में उससे पूछताछ की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:-Corona को लेकर CM Yogi की टीम-9 के साथ बैठक खत्म, जारी किए ये जरूरी दिशा निर्देश
