बहराइच: ठंड बढ़ने के साथ ही कतर्नियाघाट अभयारण्य में शिकारियों का खतरा, अलर्ट जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए शुरू हुई वाहनों की तलाशी

अमृतविचार, बिछिया(बहराइच)। ठंड बढ़ने के साथ ही कतर्नियाघाट सेंचुरी में शिकारियों की भी सक्रियता बढ़ने लगती है। उन पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। जंगल से गुजरने वाले वाहनों की नियमित तलाशी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही जंगल से सटे गांव के ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में वन्य जीव संरक्षण को लेकर वन महकमा इन दिनों अलर्ट है। डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि कड़ाके की ठंड में कभी-कभी सीमा पार के शिकारी सक्रिय हो जाते हैं, बाहर के शिकारी भी जंगल में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।

डीएफओ ने बताया कि वन कर्मियों द्वारा जगह-जगह वन बैरियरों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। गुरुवार दोपहर में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर, हसुलिया पुल के निकट वन कर्मियों की टीम व एसटीपीएफ के जवानों ने वन दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वन कर्मियों की टीम ने बस, ट्रक व आने-जाने वाले तमाम चार पहिया व दो पहिया वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान वन कर्मियों की टीम में राज कुमार, सरोज कुमार, वन रक्षक अभय प्रताप यादव व जंगल सुरक्षा में तैनात एसटीपीएफ के जवान मौजूद रहे। डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि वन्य जीवों के संरक्षण व जंगल में शिकारियों की घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए प्रभाग के विभिन्न रेंजों में जंगल के रास्तों पर आवाजाही करने वाले लोगों की भी चेकिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें - अयोध्या: मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन छह पार्किंग स्थलों को मार्च तक पूरा करने के दिए निर्देश

संबंधित समाचार