‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के पहले चरण को लेकर हुड्डा ने कहा- ये तो टीजर था... ट्रेलर और फिल्म तो बाकी है

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चंडीगढ़। हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के हरियाणा में पहले चरण को टीज़र बताया है और कहा कि ट्रेलर और फिल्म बाकी है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज शुरुआत से पहले हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में हुड्डा ने फिरोजपुर झिरका से फरीदाबाद और दिल्ली सीमा तक यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों का धन्यवाद किया और पहले चरण को कामयाब बनाने के लिए विधायकों की मेहनत को सराहा। 

ये भी पढ़ें- शिमलाः JOA-IT पेपर लीक मामले में SIT गठित

उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह को देखकर लगता है कि पहला चरण तो सिर्फ टीजर था, ट्रेलर और पूरी फिल्म तो दूसरे चरण में देखने को मिलेगी। हुड्डा ने कहा कि यात्रा में उठाए गए मुद्दों को विधानसभा में भी उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांधी ने हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ आंदोलनरत मेडिकल विद्यार्थियों, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे कर्मचारी प्रतिनिधियों, आर्थिक संकट की मार झेल रहे लघु एवं मध्यम इकाइयों के संचालकों और पूर्व सैनिकों समेत कई नागरिक संगठनों से मुलाकात की। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान भीलवाडाः पेपर लीक के मामले में रालोपा ने किया प्रदर्शन

 

संबंधित समाचार