अयोध्या : जयपुरिया के वार्षिकोत्सव में लगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी
अमृत विचार, अयोध्या। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरा वातावरण संगीतमय बना दिया। मुख्य अतिथि विधायक अमित सिंह चौहान ने कहा कि जैसे-जैसे अयोध्या का विकास हो रहा है, उससे दुगनी तेजी से बहुत ही कम समय में विद्यालय का विकास एवं प्रगति हुई है।
नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने कहा कि वर्ष 2015 में विद्यालय की शुरुआत मात्र 170 बच्चों से की गई, लेकिन 7 वर्षों में विद्यालय ने अपने पठन-पाठन, सांस्कृतिक और स्पोर्ट्स गतिविधियों को समाहित करते हुये तेजी से प्रगति की है।
पुलिस उप महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिये जो सोच आप सभी अभिभावक रखते हैं उसे स्वयं भी अभिग्रहीत करें। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन/नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, निदेशक विशाल गुप्त, अमल गुप्त, प्रधानाचार्य अनिल कुमार की उपस्थिति में मुख्य अतिथि विधायक अमित सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि डॉ. शुभेन्द्र परिहार, सम्मानित अतिथि विधायक रामचन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
नर्सरी के बच्चों द्वारा गन्नू गैंग, एलकेजी द्वारा वेस्टर्न स्ट्रोक, यूकेजी के बच्चों द्वारा अनास आफ जयपुरिया, कक्षा प्रथम द्वारा यूपीवाला ठुमका, कक्षा दो द्वारा कोली नृत्य, कक्षा तीन द्वारा केरला लोकनृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का बढ़ सकता है कार्यकाल
