मुरादाबाद : हीटर की आग से कंबल में लिपटी बच्ची जली, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। नागफनी थाने के मोहल्ला झब्बू का नाला निवासी गनि की पत्नी ने अधिक ठंड के कारण अपनी डेढ़ साल बच्ची को बिस्तर पर कम्बल में लपेट कर उसे ठंड से राहत देने के लिए हीटर जलाकर कमरा बन्द कर दिया। इसके बाद वह घर के कामकाज में लग गई।  कुछ देर बाद ही हीटर से कम्बल में लगी आग से बच्ची झुलस गई। कमरे में पहुंची दादी ने बच्ची को कंबल में उठ रही आग की लपटों निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्ची का उपचार कर रहे चिकित्सक ने बच्ची की हालत गम्भीर बताई।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : उम्मीद...नये साल में मलिन बस्तियों में मिलेगी बेहतर चिकित्सा

संबंधित समाचार