मुरादाबाद: दो भाइयों ने युवक पर चाकू से किया हमला, मुकदमे में फैसला करने का बना रहे थे दबाव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुरादाबाद/भगतपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार दोपहर अपने खेत पर गए युवक पर गांव के ही दो सगे भाइयों ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके गुप्तांग पर चाकू मार दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : हीटर की आग से कंबल में लिपटी बच्ची जली, अस्पताल में भर्ती

यह घटना गांव कचनाल की है। यहां किसान सुरेंद्र का परिवार रहता है। शनिवार को उनका पुत्र नितिन अपने खेत पर काम करने गया था। तभी सुमित व बंटी पुत्र सुहेनपाल खेत पर पहुंचे। यहां तीन माह पुराने मुकदमे की रंजिश को लेकर आरोपियों व युवक में कहासुनी हो गई। आरोप है कि विरोध करने पर दोनों ने नितिन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। बताया जाता है कि युवक के गुप्तांग पर भी चाकू लगा है। शोर शराबा सुनकर खेतों पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को देखकर आरोपी मौके से भाग गए। 

पीड़ित के परिजनों का कहना है कि आरोपी मुकदमे का फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने फैसला करने से इनकार किया। इससे गुस्साए आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला किया। थाना प्रभारी भगतपुर मनीष सक्सेना ने बताया कि पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : सपाइयों ने 36वीं पुण्‍यतिथि पर लोकबंधु राजनारायण को दी श्रद्धांजलि, कहा- आम आदमी के हित की करते थे बात

 

संबंधित समाचार