श्रीलंका के सांसद ने की भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना
पतनमथिट्टा (केरल)। एक जनवरी (भाषा) श्रीलंका के सांसद जीवन थोंडमन ने रविवार को सबरीमला में भगवान अयप्पा के मंदिर में पूजा-अर्चना की। अयप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहली बार आए जीवन थोंडमन ने मंदिर में श्रद्धालुओं को बिस्कुट के 38,000 पैकेट बांटे। वह श्रीलंका के पूर्व मंत्री अरुमुगम थोंडमन के बेटे हैं।
ये भी पढ़ें - हरियाणा में मंत्री संदीप सिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद खेल विभाग छोड़ा
पर्वत पर स्थित मंदिर को ‘मकरविलक्कू’ उत्सव के लिए शुक्रवार को फिर से खोला गया और इसी के साथ दो माह तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई। यात्रा का पहला चरण 17 नवंबर को शुरू होकर 27 दिसंबर को ‘मंडल पूजा’ के साथ समाप्त हुआ था।
ये भी पढ़ें - कौन हैं बाबा वेंगा? जिन्होंने साल 2023 को लेकर की होश उड़ाने वाली भविष्यवाणियां
