सुल्तानपुर: डेढ़ लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस चला रही अभियान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर। गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक युवक को करीब डेढ़ लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को न्यायालय के जरिए जेल भेज दिया गया। एसपी के आदेश पर पुलिस की धरपकड़ अभियान जारी हैं।  

रविवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भटमई चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह अपने हमराहियो के साथ क्षेत्र से गुजरी हुई पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अकोढ़ी अंडरपास के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक स्मैक के साथ फुलौना चौराहे से खरसोमा बाजार की तरफ जा रहा है। चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह हमराहियों के साथ जब युवक के पास पहुंचे तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा।  दौड़ाकर पुलिस वालों ने युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक से जब भागने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उसके पास स्मैक थी, इसीलिए भाग रहा था। 

चौकी इंचार्ज की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर की मौजूदगी में जब युवक की तलाशी ली गई तो उसकी पैंट की जेब से 13 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए युवक की शिनाख्त रवि गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी धौराहरा डीहढग्गूपुर थाना गोसाईगंज के रूप में हुई। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत ने बताया कि करीब डेढ़ लाख की स्मैक के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

ये भी पढ़ें - आजमगढ़: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

संबंधित समाचार