रामपुर: पाकिस्तान में मौलाना मोहम्मद अली जौहर के वंशजों से मिले नवेद मियां

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मौलाना जौहर की वंशज शुमाईला इसरार सिद्दीकी लिख रहीं बंटवारे के समय पर पुस्तक

रामपुर, अमृत विचार। पाकिस्तान में मौलाना मोहम्मद अली जौहर के वंशजों से पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां मिले उन्होंने साहित्य और संस्कृति पर चर्चा की। मौलाना मोहम्मद अली जौहर की वंशज शुमाईला इसरार सिद्दीकी रामपुर से पाकिस्तान की रियासत बहावलपुर जाने की हकीकत पर एक पुस्तक लिख रही हैं। जिसके जरिए सारी हकीकत लोगों के सामने आएगी। ॉ

भारत–पाक विभाजन के समय रामपुर के बहुत से परिवार पाकिस्तान पलायन कर गए थे। इसमें रामपुर के कई प्रतिष्ठित घराने भी शामिल थे। मौलाना मोहम्मद अली जौहर के कई वंशज भी पाकिस्तान कूच कर गए थे। वर्ष 1878 में रामपुर में जन्मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मोहम्मद अली जौहर की मृत्यु 1931 में लंदन में हुई थी और मौलाना को यरूशलेम में दफ्न किया गया था।

मौलाना मोहम्मद अली जौहर की वंशज शुमाईला इसरार सिद्दीकी पाकिस्तान की बड़ी शख्सियत हैं। अब वो एक किताब लिख रही हैं, जिसमें उनके परिवार के पलायन से जुड़ी बातें दुनिया के सामने लाई जाएंगी। इस्लामाबाद में शुमाईला इसरार सिद्दीकी ने पूर्व मंत्री नवेद मियां का स्वागत किया और साहित्य व सांस्कृतिक विषयों पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि बंटवारे के समय रामपुर से बहावलपुर रियासत की यात्रा में उनके पूर्वजों की कहानी वो अपनी किताब के जरिए लोगों तक पहुंचाएंगी। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि यह किताब रामपुर के लिए बहुत खास होगी।

यह भी पढ़ें- रामपुर: दहेज की खातिर विवाहिता की गला घोंटकर हत्या, पांच लाख रुपये की कर रहे थे मांग

संबंधित समाचार