अयोध्या : किसान भेज रहे सीएम को पाती,गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,अयोध्या। पेराई सत्र शुरू होने के बावजूद प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक गन्ना मूल्य घोषित न किये जाने से नाराज किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजने का किसान संदेश अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में गन्ना किसानों की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जल्द से जल्द गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग उठाई गयी है। 

गौरतलब है कि प्रदेश में  गन्ना पेराई सत्र 2022-23 शुरू हो गया है और चीनी मिलों की ओर से गन्ना विभाग तथा विभिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से गन्ने की खरीद जारी है,लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है। जिसको लेकर गन्ना किसान अपनी उपज के मूल्य को लेकर संशय में हैं।

गन्ना मूल्य की घोषणा की मांग को लेकर मंगलवार को मसौधा ब्लाक के लीलापुर गांव पहुंचे किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पत्र लिख जल्द से जल्द गन्ना का लाभकारी मूल्य घोषित किए जाने की मांग की। पत्र लिखने वालों में किसान सूर्यनाथ वर्मा, अजय वर्मा, प्रदीप वर्मा, बाबू राम साहू, साहब बक्श सिंह, संतराम, हरिश्चंद्र वर्मा, राजेंद्र कुमार वर्मा, सियाराम, राम बहादुर वर्मा, रामकरन , इंद्रपाल ,संजय पटेल ,राम अवतार ,रामकिशन, अजय वर्मा ,जगदीश प्रसाद, जगन्नाथ पटेल, ओम प्रकाश पटेल, मनीराम कोरी, देवी शरण वर्मा व विश्वनाथ पटेल शामिल रहे। 

राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि पार्टी ने 15 दिसंबर को ही गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की थी,लेकिन अभी तक सरकार ने गन्ना का लाभकारी मूल्य घोषित नहीं किया। किसानों की समस्याओं के निजात और गन्ना मूल्य घोषणा की मांग को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर किसान संदेश अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत किसान मुख्यमंत्री को डाक विभाग व अधिकारियों के माध्यम से पत्र भेज रहे हैं। पार्टी बुधवार को किसानों से संकलित पत्र जिलाधिकारी को सौंपेगी।

यह भी पढ़ें:-ज्वेलर्स से लूटकांड : तीन भाईयों के गैंग ने कार से पीछा कर घर के बाहर सर्राफ पर चलाई थी गोली

संबंधित समाचार