अयोध्या : जेसीबी से सड़क खोदते समय कटी भूमिगत विद्युत केबिल, बिजली गुल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, अयोध्या। लोक निर्माण विभाग की ओर से रीडगंज रेलवे ओवरब्रिज के बाद से फोर लेन सड़क बनाने के लिए चौड़ीकरण कराया जा रहा है। मंगलवार को सड़क खोदने के लिए जेसीबी लगायी गयी थी। जेसीबी चलते वक्त सड़क के अंदर भूमिगत केबिल भी कट गयी। इसके कारण देवकाली व आसपास के इलाकों में अपराह्न दो बजे बिजली गुल हो गयी जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हुईं।

अवर अभियंता चौक विद्युत उपकेन्द्र नरेश जायसवाल ने मंगलवार की शाम को बताया कि देवकाली में यश पेट्रोल पम्प के सामने जेसीबी से सड़क की खुदाई के समय 11केवी की भूमिगत केबिल कट गयी है। 

इसके कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। अन्य स्थानों पर सप्लाई चालू करा दी गयी है, लेकिन देवकाली ट्रांसफार्मर की सप्लाई अभी बंद रखी गयी है। केबिल बनाने का कार्य चल रहा है। लगभग डेढ़ घंटे कार्य पूरा होने में लगेगा।

यह भी पढ़ें:-परेशानी : 20 से 40 कि.मी. दूर बना दिया छात्राओं का परीक्षा केन्द्र

 

संबंधित समाचार