लखनऊ : सौतेले पिता ने कई बार किया था दुष्कर्म का प्रयास, इसीलिए बेटी ने उतारा मौत के घाट
दुबग्गा में गत 19 दिसंबर को आम्रपाली अस्पताल के सामने खाली मैदान की नाली में मिला था फैयाज का शव
पुलिस ने जॉगर्स पार्क चौराहा से हत्या के आरोपी बेटी-दामाद को किया गिरफ्तार
अमृत विचार, लखनऊ। दुबग्गा इलाके में बीते 19 दिसंबर को अज्ञात शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त फैयाज (42) के रूप में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर बताया कि फैयाज अपनी ही सौतेली बेटी पर बुरी नजर रखता था। कई बार दुष्कर्म कर चुका था। गत 17 दिसंबर को फैयाज ने शादीशुदा बेटी को अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसीलिए बेटी ने फैयाज को मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद अपने पति के साथ ई-रिक्शा पर लादकर शव को दो दिन बाद फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को जॉगर्स पार्क के समीप से आरोपी बेटी (37) व दामाद मो. अनवार (40) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
नशा देकर रस्सी से घोटा गला
बकौल दुबग्गा कोतवाली प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया, पूछताछ के क्रम में बेटी ने बताया कि उसके पिता के देहांत के बाद मां ने अपने ही एक देवर फैयाज से शादी कर ली थी। सौतेला पिता फैयाज अक्सर शराब पीकर उसके साथ शारीरिक शोषण करता था। आरोपिता की शादी होने के बाद भी फैयाज ने शारीरिक शोषण जारी रखा और कई बार दुष्कर्म किया। गत 17 दिसंबर को अकेला पाकर फैयाज ने उसके साथ दुष्कर्म करना चाहा तो वह मौके से भाग निकली। इसके बाद रात में फैयाज की चाय में नशीली दवाई की 4-5 गोलियां डाल दीं। जब फैयाज बेहोश हो गया तो नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
दो दिनों तक घर में छिपाये रखा शव
इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि आरोपिता का ई-रिक्शा चालक पति अक्सर घर से बाहर रहता था। 17 दिसंबर को फैयाज की हत्या करने के बाद आरोपिता ने अपने पति को फोन करके पूरी बात बताई। मो. अनवार ने दो दिनों बाद घर वापस आने की बात कही। दो दिनों में आरोपिता ने घर में ही फैयाज के शव को छिपाए रखा और सामान्य तरीके से मोहल्ले में रहती रही, ताकि किसी को शक न हो। 18 दिसंबर की रात अनवार ई-रिक्शा लेकर अपने ससुराल पहुंचा।
19 की तड़के मो. अनवार ने शव को बोरी में भरकर ई-रिक्शा में लादा और आम्रपाली अस्पताल के सामने मैदान में एक नाले में शव को फेंक कर मौके से दोनों फरार हो गये। शव की शिनाख्त होने के बाद दोनों शहर में पुलिस से छिपकर रह रहे थे। मंगलवार को दोनों शहर से बाहर भागने की फिराक में थे तभी पुलिस ने जॉगर्स पार्क के समीप दबोच लिया।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : छुट्टी में ऑनलाइन क्लास करने का दबाव बना रहे स्कूल
