रायबरेली: तीसरे दिन भी नहीं लग सका मासूम बच्चियों का सुराग, मां ने नहर में कूदकर दी थी जान  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, महराजगंज /रायबरेली। क्षेत्र के चंदापुर मजरे पूरे पंडित गांव के पास बुधवार को नहर में मिली युवती जहरुननिशा के शव बरामद होने के बाद लगातार तीसरे दिन भी एसडीआरएफ दोनों बच्चियों की तलाश में डीह रजबहे में जगह जगह पर जाल व कांटे डालकर तलाशती रही। तीसरे दिन भी देर शाम तक बच्चियों का कोई सुराग नही लगा। 

बुधवार को जहरुननिशा का शव पूरे पंडित गांव के पास रजबहे से बरामद कर लिया था। दोनों बच्चियों का तीसरे दिन भी देर शाम तक पता नहीं चल सका। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम लगातार तीसरे दिन भी दोनों बच्चियों को खोजने का प्रयास कर रही है। टीम ने नसीराबाद, डीह, मिलएरिया थाना क्षेत्र के रजबहे में भी बड़े कांटे आदि डालकर देखने में जुटी रही लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।उधर ससुराल पक्ष के तीन लोगों से पूछताछ जारी है। जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: नगर पालिका अध्यक्ष सहित 64 उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन 

संबंधित समाचार