शिलादान को कोषागार से मंगाकर मंदिर निर्माण में लगाया जाए: महंत दास
अयोध्या। दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने कहा कि राम मंदिर के पुरोधा रहे महंत परमहंस रामचन्द्र दास ने राम मंदिर निर्माण के लिये जो शिलादान किया था उसे कोषागार से मगाकर मंदिर निर्माण में लगाया जाए। राम मंदिर के पुरोधा रहे महंत परमहंस दास के उत्तराधिकारी व दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास …
अयोध्या। दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने कहा कि राम मंदिर के पुरोधा रहे महंत परमहंस रामचन्द्र दास ने राम मंदिर निर्माण के लिये जो शिलादान किया था उसे कोषागार से मगाकर मंदिर निर्माण में लगाया जाए।
राम मंदिर के पुरोधा रहे महंत परमहंस दास के उत्तराधिकारी व दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने जिला प्रशासन एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मांग की है कि परमहंस रामचन्द्र दास द्वारा दान किये गये शिलादान को कोषागार से मंगवाया जाय। उन्होंने कहा कि शिलादान की सही जगह कोषागार नहीं बल्कि मंदिर निर्माण में लगना होगा तभी परमहंस रामचन्द्र दास को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
