जोशीमठ के मुद्दे पर पीएमओ की हाई लेवल मीटिंग आज, कैबिनेट सचिव और वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तराखंड के जोशीमठ मुद्दे पर चर्चा के लिये रविवार दोपहर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा आज अपराह्न में पीएमओ में कैबिनेट सचिव, वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। जोशीमठ के जिला पदाधिकारी भी इस मुद्दे पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहेंगे। साथ ही उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक से जुड़ेंगे। 

ये भी पढ़ें- पिकनिक मनाकर लौट रहे थे दोस्त, खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, 11 घायल

 

संबंधित समाचार