अयोध्या : समाजसेवा के लिए तीन विभूतियां अयोध्या अलंकार से सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या धाम ट्रस्ट के सचिव को मिला अयोध्या सम्मान

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को शहर के एक होटल में आयोजित वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह में समाजसेवा के लिए चार विभूतियों को अयोध्या अलंकार व अयोध्या सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि अवध विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अजय प्रताप सिंह व दशरथ महल के महंत राम कृपालु रामभूषण ने भगवान श्रीराम के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अयोध्या धाम ट्रस्ट ने समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जो सम्मान दिया है। वह बहुत ही सराहनीय है।  प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि लोगों को सम्मान देने से बड़ा कार्य कुछ भी नहीं है।

  ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि समाजसेवा के लिए अशफाक उल्ला खा शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पांडे, धर्म ही सेवा के संयोजक सरदार धर्मवीर सिंह बग्गा टांडा अंबेडकरनगर व साईं दीप फाउंडेशन की सचिव शोभा ठाकुर लखनऊ को अयोध्या अलंकार से सम्मानित किया गया।

जबकि ट्रस्ट के सचिव मो. मंजूर खान को अयोध्या सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक राम बहल तथा संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने किया।  इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक निरंकार अग्रवाल, डॉ. सीताराम अग्रवाल, प्रीतम सिंह, महामंत्री प्रदीप, कोषाध्यक्ष एकता टंडन, शशि रावत, सुचिता बल्ला, सचिन सरीन, प्रमिला, उमेश चंद्र व रितु राठौर समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-उपमुख्यमंत्री से शिकायत : नर्सिंग होम में मरीजों को नशीली दवा दिये जाने का आरोप

संबंधित समाचार