हरदोई में पुलिस जवानों ने ली शपथ... अपनाएंगे नियमों का पथ
हरदोई, अमृत विचार। 'नशे की हालत में कभी भी गाड़ी नहीं चलाएंगे, हेलमेट लगा कर ही गाड़ी चलाएंगे, यातायात के सभी नियमों को अपनाएंगे....' पुलिस के जवानों ने इस तरह की शपथ ली। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सभी यातायात के नियमों को अपनाते हुए लोगों को जागरूक करें।
एसपी द्विवेदी ने शुक्रवार को अपने सभी मातहतों को सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात नियमों को पूरा करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इधर देखा जा रहा है कि बराबर लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। यातायात नियमों को अपनाते हुए ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने पुलिस जवानों से कहा कि कोई भी बिना हेलमेट के दो पहिया गाड़ी नहीं चलाएगा। पुलिस के साथ-साथ पब्लिक को भी यातायात के नियमों को अपनाना होगा। इस दौरान एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह,सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी,सीओ बघौली विकास जायसवाल और सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी भी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें - रामजी के नाम नहीं काम से मनुष्य ऊपर उठता है :दत्तात्रेय
