Joshimath Sinking: जोशीमठ के रेड जोन में दरारें आने से बढ़ा खतरा, भरभराकर गिरी गोशाला

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

चमोली (जोशीमठ), अमृत विचार। उत्तराखंड  के जोशीमठ में खतरा लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को ही देखते ही देखते एक गोशाला की इमारत एक तरफ झुकी और भरभरा कर गिर गई। जोशीमठ के मनोहर बाग में गोशाला के आसपास खेतों में भी जमीन धंसने की वजह से चौड़ी दरारें आ गई हैं। हालात को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने भी माना है कि खतरा लगातार बढ़ रहा है। रोज दरारें बढ़ रही हैं, हालात चिंताजनक हैं। ऐसे में विभाग की टीम लगातार रेड जोन में सर्वेक्षण कर रिपोर्ट सरकार को दे रही है।

यह भी पढ़ेंः Joshimath Sinking: भू-धंसाव से जोशीमठ-औली रोपवे पर आईं दरारें, संचालन बंद


स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार को मनोहरबाग इलाके में गोशाला की इमारत अचानक एक तरफ को झुकने लगी। लोग अभी कुछ समझ पाते कि पूरी इमारत भरभराकर गिरकर मलबे में तब्दील हो गई। इसी प्रकार आसपास के खेतों में कई जगह चौड़ी दरारें आ गईं। यह दरारें कई फुट गहरी थीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीडब्ल्यूडी टीम ने सर्वे करने के बाद सरकार को रिपोर्ट दिया है। अधिकारियों के मुताबिक रेड जोन में लगातार सर्वेक्षण जारी है। दरारें रोज बढ़ रही हैं। स्थिति बेहद खतरनाक है। 

यह भी पढ़ेंः देहरादून: इस बार अप्रैल में शुरू होगी चारधाम यात्रा, पंचांग गणना के बाद तय होगी तिथि 


स्थानीय लोगों के मुताबिक मनोहर बाग में यह गोशाला मिट्टी और पत्थरों से बनी थी। यह पुराना कंस्ट्रक्शन था, हालांकि आगे की तरफ नया और पक्का कंस्ट्रक्शन किया गया था। जैसे ही इस गोशाला की जमीन पर दरारें आनी शुरू हुई, यह बायीं तरफ झुकने लगी। लोग भागकर बाहर निकले ही थे कि पूरी की पूरी इमारत भरभराकर गिर पड़ी और मलबे में तब्दील हो गई। ठीक उसी वक्त पास के खेतों में भी भू धंसाव और दरार आने की सूचना मिली। मौके पर जाने पर पता चला कि खेतों में तो दरारें और चौड़ी और काफी गहरी थीं। फिलहाल जोशीमठ में लगातार खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। 

यह भी पढ़ेंः UKSSSC: समूह- ग की कई भर्तियों के लगातार पेपर लीक, सरकार के लिए बनी बड़ी चुनौती

संबंधित समाचार