आगरा : बेटे संग मायके गई पत्नी लापता, ससुरालीजनों की धमकी से आहत पति ने जहर का इंजेक्शन लगा दी जान
आगरा। बेटे को लेकर मायके गई युवती गायब हो गई। मायकेवालों ने पति पर दोनों को गायब कराने का आरोप लगाया। इससे आहत होकर पति ने जहर का इंजेक्शन लगा लिया जिससे उसकी जान चली गई। युवक के स्वजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
अछनेरा के रायभा निवासी शिव सिंह के 24 वर्षीय बेटे रोहित सिकरवार अकबरपुर, मथुरा के एक मेडिकल कालेज में काम करते थे। उनका विवाह तीन वर्ष पूर्व खतैना, लोहामंडी निवासी शिवानी से हुआ था। दंपती के पौने दो साल का बेटा विवान भी है। शिव सिंह ने बताया कि दो सप्ताह पहले बहू शिवानी, विवान को साथ लेकर मायके जाने की कहकर गई थी। शिवानी वहां नहीं पहुंची।
उसके स्वजन ने रोहित पर बेटी व धेवते को गायब करने का आरोप लगाया। उन्होंने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करा दी। आरोप है कि शुक्रवार को ससुर घर आया और रोहित को जमकर धमकाया। कहा, बेटी व धेवता न मिले तो तुम्हारे विरुद्ध अभियोग दर्ज कराएंगे। इससे आहत रोहित शुक्रवार शाम को घर से एक इंजेक्शन लेकर निकल गया। रात को उसकी तलाश की तो गांव के बाहर खेत पर वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्स्क ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्वजन ने बताया कि बेटे ने जहर का इंजेक्शन लगाकर जान दी है। शनिवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में आने पर स्वजनों ने पत्नी व नाती के न आने और ससुरालीजन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। पुलिस के आश्वासन पर करीब पांच घंटे बाद रात आठ बजे शव का अंतिम संस्कार किया गया। एसओ अनुराग शर्मा ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर संगम में 12 बजे तक 12 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
