सुलतानपुर : साधन सहकारी समिति पर यूरिया की कालाबाजारी का आरोप
एसडीएम ने कृषि अधिकारी को जांच के दिए निर्देश
सुलतानपुर। साधन सहकारी समिति पर यूरिया की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए किसानों ने एसडीएम से शिकायत की। एसडीएम ने तत्काल कृषि अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। कृषि अधिकारी ने किसानों के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि शीघ्र सेंटर पर खाद आते ही किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी।
लंभुआ तहसील क्षेत्र के शाहगढ़ साधन सहकारी समिति मौजूदा समय में बेलाही में स्थित है। वहां पर खाद की रैक आते ही को किसानों की वहां भीड़ लग गई। किसान सर्वेश उपाध्याय, कमलेश उपाध्याय आदि किसानों ने आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत किया कि सेंटर पर यूरिया रखी गई है, इसके बावजूद किसानों को नहीं दी जा रही है। सेंटर पर मौजूद कर्मचारी उसकी कालाबाजारी कर रहे हैं। एसडीएम वंदना पांडेय ने तत्काल कृषि अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
----------------------
किसानों द्वारा कालाबाजारी का लगाया गया आरोप गलत है। सेंटर पर कुछ बोरी यूरिया की बची थी। जिसके कारण कर्मी सभी किसानों को यूरिया देने में असमर्थ था। यूरिया की बोरी आते ही सभी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी।
सदानंद चौधरी
जिला कृषि अधिकारी
ये भी पढ़ें : सुलतानपुर : तालाब की भूमि पर बने निर्माण पर चला बुलडोजर
