अयोध्या: एसएसपी ने दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। एसएसपी ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश न लगा पाने के चलते एक दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों  को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी मुनिराज जी की ओर से यह कार्रवाई की गई है। 

लाइन हाजिर होने वालों में थाना गोसाईगंज में तैनात उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त पांडेय, सिपाही मनीष कुमार राम, कृष्णानंद सिंह, गौरव कुमार, ज्ञानेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। बताया जाता है कि सीओ सदर डा. राजेश तिवारी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। दो दिनों पूर्व इसी थाना क्षेत्र में एसओजी और गोसाईगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन कुंतल गांजा पकड़ा था।

यह भी पढ़ें:-बस्ती: पीएम मोदी ने सांसद खेल महाकुंभ का किया वर्चुअल उद्घाटन, सीएम योगी ने किया ये ऐलान

संबंधित समाचार