पीलीभीत: बरेली के गिरोह ने चुराई थी बोलेरो कैंपर, तीन गिरफ्तार
एक साथी की धरपकड़ बाकी, अधिकारियों ने किया खुलासा
पीलीभीत, अमृत विचार। एसओजी टीम की मदद से बरखेड़ा पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा, जबकि एक साथी फरार हो गया। उनके पास से बीते दिनों बरखेड़ा क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरो कैंपर और घटना में इस्तेमाल स्कार्पियो भी बरामद की।
स्कार्पियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। इसके अलावा नवाबगंज बरेली में कार से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया। अधिकारियों ने खुलासा कर पकड़े गए तीनों अरोपियों को जेल भेज दिया है। गिरोह द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदातों की छानबीन चल रही है।
बरखेड़ा थाने में बीते दिनों राजस्थान के चुरू जनपद के तारानगर थाना क्षेत्र के ग्राम झांझर छोटा के रहने वाले घनश्याम सारसर की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसमें बताया था कि वह अपनी गाड़ी बोलेरो कैंपर लेकर पीलीभीत आए थे। पौटाकलां गांव में एटलस कंपनी के पास वाहन खड़ा कर दिया।
उसके बाद रात्रि में खाना खाकर नजदीक में ही कमरे में जाकर सो गए थे। 11 जनवरी की सुबह छह बजे उठे तो वाहन चोरी हो चुका था। अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर एसओ उदयवीर सिंह छानबीन में जुट गए। एसओजी टीम को भी सुरागरसी में लगा दिया गया और क्लू पर पड़ताल करते हुए पुलिस टीम खुलासे तक पहुंच गई।
बरेली जनपद के थाना देवरनिया क्षेत्र के ग्राम रोहेली निवासी सगे भाई उवैस, नदीम और उधमसिंह नगर उत्तराखंड के ग्राम बमनपुरी निवासी मोहम्मद अरसद को धर दबोचा, जबकि बहेड़ी बरेली के ग्राम नारायन नगला निवासी जाकिर भाग गया। शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में अधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया।
पकड़े गए आरोपियों ने बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में कार का शीशा तोड़कर कुछ सामान चोरी कर लिया था। बोलेरो कैंपर के अलावा उक्त सामान भी बरामद हुआ है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि और कौन-कौन सी वारदातें आरोपियों के द्वारा की गई हैं। बरामद स्कार्पियों की नंबर प्लेट फर्जी होने पर भी पड़ताल करा रहे हैं--- डा. पवित्र मोहन ।
