बरेली: सड़क निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल करे PWD- जिलाधिकारी
बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें नगर निकाय व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन और एमआरएफ सेंटरों पर कूड़े का सेग्रीगेशन कराया जाए।
प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने के साथ ही लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता नारायन सिंह से कहा कि प्लास्टिक को सड़क निर्माण के प्रयोग में लाया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह, पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: सफाईकर्मी लालच देकर दूसरों को करवाता था धर्म परिवर्तन, निलंबित
