मुरादाबाद : विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष-2023 विषय पर आयोजन

मुरादाबाद : विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

मुरादाबाद, अमृत विचार। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष-2023 विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गए। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

शनिवार को विद्यालय परिसर में प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया। इसके बाद भाषण, निबंध, स्लोगन ,पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। भाषण प्रतियोगिता में गौरव ने पहला, नमन ने दूसरा और राजन ने तीसरा स्थान पाया।

mbd 1

निबंध प्रतियोगिता में राजन पहले,अरुण दूसरे और गौरव सैनी तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में शोएब पहले, कृष्णा दूसरे और आवेश ने तीसरे और स्लोगन प्रतियोगिता में पहला स्थान सिद्धार्थ, दूसरा कार्तिक और तीसरा आयुष व रंगोली प्रतियोगिता में सिद्धार्थ, अरुण शर्मा ,अरुण, प्रिंस कुमार ,गुरमीत ,योगेश आदि छात्रों ने सुंदर रंगोली बनाई।  कार्यक्रम का संचालन अनूप कुमार अग्रवाल ने किया।  प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी विजेता विद्यार्थियों को 26 जनवरी पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन में डॉक्टर सोम लता चौहान, संगीता कुमारी, मोनिका शर्मा , प्रीति बंसल ने अपना विशेष योगदान दिया।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : विद्यार्थियों ने किया पेपर मिल का भ्रमण, कहा- दूषित जल को नदियों में न डालें