मुरादाबाद : अतिक्रमण हटवाने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों ने भी मजदूर लगवाकर ध्वस्त कराया अवैध निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बुध बाजार में पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने हर हाल में अतिक्रमण हटवाने की बात दोहराई

मुरादाबाद। बुध बाजार में शनिवार को भी नगर निगम के अधिकारी टीम को लेकर दुकानों के सामने अतिक्रमण कर कराए गए अवैध निर्माण को हटवाने पहुंचे। जेसीबी मशीन देखकर कई दुकानदारों ने खुद ही अपना अवैध निर्माण मजदूर लगवाकर ध्वस्त कराया। व्यापारियों ने निगम की टीम से नोंकझोंक भी की। 

अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार, राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार तोमर आदि और निगम के प्रवर्तन दल के सदस्यों ने बुधबाजार में सड़क की दोनों पटरियों पर से अतिक्रमण हटवाने पहुंचे। जेसीबी मशीन लेकर टीम बाजार में जैसे ही पहुंची व्यापारी चौकन्ने हो गए। टीम को देखते ही व्यापारी लाल निशान देखकर खुद ही मजदूरों के साथ अवैध निर्माण तोड़वाने में जुट गए। नगर निगम की गाड़ी से तोड़े जाने के बाद सड़क पर पड़े मलबे को भरकर हटवाया गया। 

व्यापारी नेता गिरीश भंडूला आदि का कहना है कि नगर निगम प्रशासन व्यापारियों हितों की अनदेखी कर रहा है। कई दशक से दुकानकार यहां अपने प्रतिष्ठान चला रहे हैं। इसे सरकार और निगम प्रशासन को भी देखना और सोचना चाहिए।वहीं अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह का कहना है कि नियमानुसार ही अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है। लाल निशान लगाकर चिह्नित अतिक्रमण ही हटवाया जा रहा है। इसमें व्यापारियों को भी सहयोग करना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

संबंधित समाचार