Breaking News: स्वामी प्रसाद पर लखनऊ में FIR दर्ज, रामचरित मानस पर दिया था विवादित बयान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की राजधानी लखनऊ में एमएलसी और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफआईआर दर्ज हो गयी है। ये एफआईआर ऐशबाग के रहने वाले शिवेंद्र मिश्रा ने दर्ज कराइ है। इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें धर्म के ऊपर बयान देने ,धार्मिक आधार पर भावनाओं को ठेस पहुँचाने, जैसे कई आरोप लगाए गए हैं। गौरतलब है कि सपा नेता शिवपाल यादव सहित कई नेताओं ने स्वामी प्रसाद के बयान से किनारा कर लिया था। इसके आलावा पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ प्रदर्शनों का दौर जारी है। स्वामी प्रसाद ने रामचरित मानस को बैन करने की बात कही थी।   

ये भी पढ़ें -लखनऊ के लेटे हनुमान मंदिर में स्वामी प्रसाद का प्रवेश Bain, लगा पोस्टर

संबंधित समाचार