गोरखपुर: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

मतदान दिवस को पर्व के रूप में मनाने की आवश्यकता : डॉ सुनील

गोरखपुर: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

अमृत विचार, गोरखपुर। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, (आयुर्वेद कालेज) में राष्ट्रीय सेवा योजना की महायोगी मत्स्येन्द्रनाथ इकाई द्वारा 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

“वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेगें हम’’ विषयक व्याख्यान में मुख्य अतिथि डॉ. सुनील सिंह अधिष्ठाता, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय ने कहा कि मतदान करना बहुत ही आवश्यक है। मतदान दिवस को एक पर्व की तरह मनाना चाहिए। जाति, धर्म, सम्प्रदाय को बिना ध्यान दिये निष्पक्ष मतदान होना चाहिए।

WhatsApp Image 2023-01-25 at 18.25.06

विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विज्ञान विभाग के डॉ. विजय दुगेसर ने कहा कि हम सभी को सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। अध्यक्षीय भाषण देते हुए आयुर्वेद कालेज के प्राचार्य डॉ. मन्जूनाथ एन. एस. ने कहा कि यदि हम सही मतदान करते हैं, तो हम योग्य व्यक्ति को चुनते हैं। 

ये भी पढ़ें:- गोरखपुर: शंकर दयाल ओझा व ओमप्रकाश मिश्रा को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि