अयोध्या : सीसीटीवी की निगरानी में कल से शुरू होंगी अवध विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जनवरी से सीसीटीवी की निगरानी में शुरू हो रही हैं जो दो मार्च तक चलेंगी। सात जनपदों में कुल 464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों पालियों में लगभग चार लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों व केंद्राध्यक्षों के साथ परीक्षा को लेकर ऑनलाइन बैठक की। परीक्षा की शुचिता के लिये छह सचल दल का गठन किया गया है जिसमें महिला सचल दल भी है। विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बहराइच : बारातियों से भरी बस रेलिंग से टकराई

संबंधित समाचार