.jpg)
हरदोई : लाइसेंसी रिवाल्वर से निकली गोली से किशोर समेत दो लोग जख्मी
अमृत विचार, हरदोई। पुलिस अफसरों के लाख जतन के बाद भी हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में एक किशोर व एक युवक गोली लगने से ज़ख्मी हो गया। जिनका इलाज किया जा रहा है । इलाज कर रहे डाक्टरों के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इस बारे में एसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने बताया सोमवार की देर शाम को पचदेवरा थाने के उबरीखेड़ा गांव निवासी राम शंकर यादव के यहां तिलक समारोह था। घर के बाहर उनका भांजा मुन्ना खड़ा हुआ था।
इसी बीच वहीं पर काफी और लोग भी खड़े हुए थे। इसी बीच मुन्ना ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी। जिससे पास में वहीं खड़े 13 वर्षीय उमेश व गांव के ही 50 वर्षीय वेदपाल को गोली लगने से ज़ख्मी हो गया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : एकेटीयू में अनियमितताओं की जांच के आदेश
Related Posts
Post Comment
Advertisement
ताजा समाचार

Comment List