बरेली: गोवंश को छुट्टा छोड़ने पर 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज 

बरेली: गोवंश को छुट्टा छोड़ने पर 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज 

बरेली, अमृत विचार। खेतों में किसानों को फसलों को नुकसान पहुंचा रहे निराश्रित गोवंश को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। बीते 31 दिसंबर को पशुपालन दुग्ध एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह भी विकास भवन में आयोजित बैठक में इसको लेकर जिला प्रशासन पर नाराजगी जता चुके थे। इसके बाद जिले भर में ऐसे गोवंश की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया गया।

सीवीओ डा. मेघश्याम ने बताया कि सोमवार तक निराश्रित गोवंश को गोशालाओं में संरक्षित कर लिया गया है। इसके अलावा जिन पशुपालकों ने अपने पालतू गोवंश को छुट्टा छोड़ा था उनके गोवंश के कान में लगे टैग के आधार पर चिह्नित कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उनके मुताबिक जिन पशु पालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसमें भुता ब्लाक के नरवीर सिंह, किरन देवी, कालीचरण, पोथे, मझगवां के हुकुमदास, घन सिंह, दीपक यादव, ओमवीर, अतिराज सिंह, राजेश्वर सिंह, देवकी नंदन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: कनेक्टिविटी में दिक्कत, कई परीक्षा केंद्रों से नहीं बन सका संपर्क

Post Comment

Comment List

Advertisement