हल्द्वानीः ढाई घंटे से ज्यादा समय बीतने पर नतीजा शून्य, अपनी मांगों को लेकर अभी भी अड़ी रश्मि लमगड़िया

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के प्रतिष्ठित एमबीपीजी कालेज में छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया अपनी मांगो को लेकर अभी भी बहुउद्देश्यीय भवन पर मौजूद हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया का साफ तौर पर कहना है कि हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करेंगे जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।

छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया की मांग है कि अब कॉलेज प्रांगण में बाहरी संगठनों व संस्थाओं के कार्यक्रम आयोजित नहीं होने देंगे। इसी को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने दोपहर को अपने साथियों के साथ कॉलेज के बहुउद्देश्यीय भवन पर चढ़कर आत्मदाह करने की धमकी दी है जिसके बाद कॉलेज प्रशासन के हांथ-पांव फूल गए। 

आनन- फानन में कॉलेज प्रबंधन के अलाव भारी पुलिस बल इकट्ठा हो गया। कॉलेज प्रशासन की ओर से लगातार मनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन रश्मि अपनी मांगों को लेकर अड़ी हुईं हैं। 

सबसे बड़ी बात ये है कि पूरे प्रकरण को लगभग ढाई घंटे बीत चुके हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन और छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया के बीच किसी भी प्रकार की बातचीत का हल नहीं निकल पाया है। वहीं, कॉलेज प्रबंधन बंद कमरे में मंत्रणा कर रहा है ताकि किसी भी प्रकार से छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया को बिल्डिंग से नीचे उतारा जा सके। उधर, रश्मि लमगड़िया बहुउद्देश्यीय भवन पर मौजूद हैं। 

उधर, पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन की ओर कॉलेज के परिसर को खाली करा दिया गया है। परिसर के अंदर कुछ छात्र नेता और मीडिया कर्मी ही मौजूद हैं। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया चढ़ीं बहुउद्देशीय भवन पर, दी खुदकुशी की धमकी, देखें Video

संबंधित समाचार