किशोरी को भगाने का आरोप, पिता-पुत्र पर केस दर्ज
अमृत विचार, सुलतानपुर। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को बहला फुसला कार कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पिता-पुत्र के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
स्थानीय कोतवाली के एक गांव की किशोरी को भगा ले जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने जौनपुर जनपद के सरपतहा थाने के डीह अशरफाबाद गांव के पिता-पुत्र अब्दुल्लाह एवं बेलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
आरोप है कि दोनों लोगों ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए। पूछने पर गाली गलौज देते हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हैदराबाद की फैक्ट्री में बहराइच के युवक की हुई मौत
