लखनऊ : जमीन दिलाने का झांसा देकर दंपति ने ठगे 17 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 पीड़ित ने बीबीडी कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी

अमृत विचार, लखनऊ। बीबीडी कोतवाली में एक युवक ने जालसाज दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि जालसाज दंपति ने जमीन दिलाने के बहाने युवक से 17 लाख रुपये ठग लिए थे। जब पीड़ित दंपति से अपना रुपया मांगने पहुंचा तो आरोपियों ने उससे अभद्रता की।

मूलरूप से बहराइच जनपद के परसेडी निवासी शिवकुमार वर्मा सपरिवार संजय गांधीपुरम में रहते हैं। उनकी जान-पहचान लल्लीपुरवा गांव निवासी वीरेंद्र यादव से थी। पीड़ित ने बताया कि जालसाज ने 20 लाख रुपये में एक जमीन दिलाने का आश्वासन दिया था। बातों में फंसकर पीड़ित ने उसे रुपये दिए थे। बावजूद इसके पीड़ित को जमीन नहीं मिली। इसके बाद पीड़ित ने उससे रुपये वापस मांगे तो दो किस्तों में जालसाज ने उसे तीन लाख रुपये वापस किए थे। शेष रुपया बाद में देने की बात कही थी।

पीड़ित का आरोप है कि करीब एक साल से जालसाज रुपये लौटने में आनाकानी कर रहा है। जब पीड़ित रुपये लेने जालसाज के घर पर पहुंचा तो आरोपी पत्नी के संग मिलकर उसे धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़ित ने जालसाज दपंति के खिलाफ बीबीडी कोतवाली में मुकदमा लिखवाया है। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। गहनता से जांच कर विविध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : धुंध के साथ बढ़ेगी ठंड, गुरुवार से बदलेगा मौसम

संबंधित समाचार