सुलतानपुर : दो लग्जरी कार की टक्कर में तीन की मौत, सात घायल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 सपा के पूर्व विधायक के काफिले में शामिल कार से हादसा

अमृत विचार, सुलतानपुर। जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के ब्लाक गेट के पास रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पूर्व विधायक व सपा नेता भगेलू राम के काफिले में शामिल एक लग्जरी कार की सामने से आ रही स्कार्पियो से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

जिसमें सपा नेता के दो समर्थक व सामने वाली कार के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अखंडनगर सीएचसी से अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर डीएम रवीश गुप्ता व एसपी ने भी पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

यह हादसा रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक भगेलू राम अपने क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। उनके दो वाहनों का काफिला अखंडनगर ब्लाक गेट से 100 मीटर पहले ही पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार एक स्कार्पियो की काफिले में शामिल पीछे वाली कार (टाटा एक्सा) से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में विधायक के काफिले के वाहन पर सवार राम आसरे यादव (70) निवासी मीरपुर प्रतापपुर थाना अखंडनगर और इसी गांव के दिलीप कुमार (32) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सामने वाले वाहन के ड्राइवर हरिकेश (25) निवासी इब्राहिमपुर, थाना फूलपुर, जिला आजमगढ़ की भी मौत हो गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल है।

घायलों में सिकंदर (35) निवासी पसना अखंडनगर, राजदेव वर्मा (60) पहाड़पुर अखंडनगर, महेंद्र यादव (65) बढ़ौरा ख्वाजापुर अखंडनगर, राकेश पांडेय (32) जगदीशपुर थाना अखंडनगर, मोहनलाल (50) पटजा पहाड़पुर अखंडनगर और सामने वाले वाहन पर सवार सचिन (22) व गुड्डू (22) निवासीगण विशाखा, थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ शामिल है। सभी घायलों की हालत गंभीर देख अखंडनगर सीएचसी से अंबेडनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। विधायक के वाहन में पीछे से हल्की खरोच आई है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : जमीन दिलाने का झांसा देकर दंपति ने ठगे 17 लाख

संबंधित समाचार