अयोध्या: मौला अली की विलादत पर हुई तरही महफिल
अयोध्या, अमृत विचार। बज्म - ए - अब्बासिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाली प्राचीनतम तरही महफिल इस वर्ष भी मोती मस्जिद में आयोजित हुई। पैगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा के उत्तराधिकारी व प्रथम इमाम हजरत अली इब्ने अबी तालिब के जन्मदिन पर आयोजित जश्न अध्यक्ष रजा हैदर, सचिव नवाब आफताब आलम के निर्देशन एवं संयोजक गौहर मोदी के संयोजकतत्व में हुआ।
महफिल में जुहैर बाराबंकवी, सरवर दबीर लखनवी, हैदर गोंडवी, फरहत इरफानी ,दानिश, शबाब, जलाल हैदर, जववार, जिना हैदर,गदीर इमाम, शावर मोहम्मद हसनैन, शफक एवं सादिक असगर ने अपने कलाम पेश किए। शुभारंभ मोहम्मद खादिम ने तिलावते कुरान से किया।
संचालन मोहम्मद सैयद शबीह मोहम्मद रिजवी ने किया। अंत में मौलाना काजिम ने हजरत अली के किरदार पर प्रकाश डाला।इस मौके पर सरपरस्त एवं पूर्व अध्यक्ष प्रो. मिर्जा शहाब शाह ने अतिथियों का शुक्रिया अदा किया। मिर्जा साजिद रजा, फैजी,अमीर हसन,एजाज़ हसन असर, इरफ़ान मेहंदी, रिजवान मेहंदी अलमदार हुसैन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: 36 घंटे बाद भी नहीं लगा हत्यारों का सुराग, शव की पहचान तक नहीं कर पाई है Police
