मुरादाबाद : बोर्ड परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी... पांच जोन में बांटा जिला, 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

113 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्था तैनात, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाया नियंत्रण कक्ष

मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए केंद्रों को पांच जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया हैं। केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती रहेगी। साथ ही संवेदनशील केंद्रों पर एसटीएफ की निगरानी रहेगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

16 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। जिले में 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 85,671 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। साथ ही सचल दल के सदस्यों द्वारा केंद्रों का भ्रमण किया जाएगा। उप जिलाधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट की कमान सौंपी गई है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि परीक्षा शुरू होने से पहले जोन के सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले लें। साथ ही परीक्षा के दिन क्षेत्र में सक्रिय रहें। ताकि नकल की कोई गुंजाइश न रहें। इसके अलावा कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में विकासखंड वार सूचना प्राप्त करने के लिए नौ नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। साथ ही परीक्षा से पहने अपने सेक्टर के केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

छह सचल दल करेंगे निगरानी
परीक्षा की निगरानी के लिए छह सचल दलों का गठन किया है। पांच सचल दल भ्रमण करेंगे वहीं एक सचल दल को रिजर्व में रखा गया है।

इनकी लगाई गई ड्यूटी
बोर्ड परीक्षा में पांच जोनल मजिस्ट्रेट, नौ आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट, 113 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 20 आरक्षित स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 113 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बेटियों के जन्म पर मनाई खुशी, माताओं को बांटी किट

संबंधित समाचार