NTPC ऊंचाहार प्रबंधन पर पूर्व संविदाकर्मी का गंभीर आरोप, कहा- राख निस्तारण में अधिकारी करते हैं बड़ा खेल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कोतवाली में दी है मामले को लेकर एप्लीकेशन   

ऊंचाहार/ रायबरेली,अमृत विचार। एनटीपीसी के राख निस्तारण केंद्र में बड़ा खेल हो रहा है। परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत से यहां पर ट्रकों में राख की ओवर लोडिंग की जा रही है। इस बात का खुलासा राख निस्तारण विभाग में 15 वर्षों से काम करने वाले एक संविदा कर्मचारी ने लिखित रूप में किया है ।उसे अब नौकरी से निकाल दिया गया है। इसके बाद उसने राख निस्तारण विभाग की पूरी पोल खोल कर रख दी है ।

प्रतापगढ़ जनपद के केराव डीह  मजरे झोकवारा गांव निवासी मोहम्मद इमरान एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना के राख निस्तारण विभाग में विगत 15 वर्षों से संविदा कर्मचारी थे। इनकी ड्यूटी ट्रकों पर राख लोड करवाने वाले स्थान शैलो पर लगी थी ।कुछ दिन पूर्व इन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। उसके बाद में इनका गुस्सा अपने विभागीय अधिकारियों पर फूटा है और इन्होंने विभाग की पूरी पोल खोल दी है ।

कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि एनटीपीसी के एक वरिष्ठ प्रबंधक की मिलीभगत से राख लोड करने वाले शैलो पर बड़ी अनियमितता हो रही है।अधिकारियों की सांठगांठ से ट्रकों पर राख की ओवर लोडिंग की जा रही है ।अपने आरोप के समर्थन में उन्होंने दावा किया है कि आरोपित अधिकारी के समय हुई राख लोडिंग का अभिलेखीय ब्योरा तलब करके इस बात की पुष्टि की जा सकती है । पूर्व संविदा कर्मचारी के इस आरोप के बाद एनटीपीसी में हलचल मची हुई है। 

12 (46)

संविदा कर्मचारी ने यह भी कहा है कि उसने इस कार्य का विरोध किया था ,इसीलिए उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। नौकरी चली जाने के बाद अब वह भुखमरी की कगार पर है। उसने इस मामले में जिला प्रशासन से कार्यवाही और मदद की मांग की है। उधर एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि संविदा कर्मचारी को अनियमितता के कारण संस्थान से निकाला गया है। उसके द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। ऐसे आरोप दबाव बनाए के लिए लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें -Earthquake : तुर्की की मदद को भारत ने भेजी प्रशिक्षित Dog Squad और आवश्यक उपकरणों के साथ NDRF की टीम

संबंधित समाचार