बरेली: शहर से लेकर देहात तक हटेंगे जर्जर और झूलते बिजली के तार, विभाग करा रहा सर्वे
बरेली, अमृत विचार। कई बार शहर में लटके जर्जर व पोलों पर झूलते बिजली के तार हादसे का सबब बन जाते हैं। अब शहर से लेकर देहात तक बिजली के जर्जर व झूलते तारों को हटाने की विभाग ने कवायत शुरू कर दी है। जिसको लेकर सर्वे शुरू हो चुका है। एक महीने तक चलेगा। इसके बाद विभाग इन तारों को बदलवाने का कार्य शुरू कर देगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: पुलिस ने कर ली मेरी बाइक चोरी, युवक ने लगाए गंभीर आरोप
शहर में कई जगह बिजली के लटकते तार वहां से गुजरने वालों के लिए मौत बन कर लटक रहे हैं। कई जगह तार पूरी तहर जर्जर हो चुके हैं। पोलों पर काफी नीचे तक लटक रहे तार हादसे को दावत दे रहे हैं। इन तारों की बजह से कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए, इसको लेकर बिजली विभाग ने जर्जर तारों को हटाकर नए तारों को लगाने का फैसला किया है।
इस बारे में विभाग के मुख्य अभियंता( वितरण ) राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि जर्जर बिजली के पोलों का सर्वे कराया जा रहा है। उसके बाद जिन जगहों पर जर्जर व पोलों से तार लटकर रहे हैं। वहां पर नई केबल डाली जाएगी। अभी एक महीने तक यह सर्वे चलेगा। उसके बाद तारों को डालने की कवायत शुरू की जाएगी। विभाग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर से लेकर देहात तक तारों को बदला जाएगा। जर्जर तार से कभी भी हादसा हो सकता है। टीम का सर्वे जारी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मंदिर के रास्ते को लेकर घमासान, विपक्षी पक्ष नहीं लगने दे रहा गेट
