बहराइच: चोरियों का खुलासा न होने पर बशीरगंज चौकी इंचार्ज हटे
एसपी ने 10 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल
अमृत विचार, बहराइच। वशीरगंज चौकी क्षेत्र में हुए चोरियों का खुलासा न करना चौकी इंचार्ज पर भारी पड़ गया। जिन्हे एसपी ने हटा दिया है। अब उन्हें अपराध शाखा में भेज दिया गया है। इसके अलावा नौ अन्य लोगों का स्थानांतरण किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने जनपद के 10 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। बशीरगंज चौकी क्षेत्र में ट्रक चोरी के अलावा अन्य चोरियों का खुलासा न करने पर एसपी ने उन्हें हटाते हुए अपराध शाखा में भेज दिया है। इसके अलावा राजा बाजार चौकी प्रभारी राकेश कुमार को मटेरा का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। महसी तहसील चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार को राजा बाजार चौकी इंचार्ज बनाया गया है। चौकी चौक प्रभारी अयोध्या सिंह को प्रभारी चौकी महसी बनाया गया है। महसी चौकी प्रभारी आलोक सिंह को चौकी इंचार्ज चौक बनाया गया है। जबकि उमेश चंद्र पुलिस लाइन से पुलिस चौकी महसी भेजा गया है।
बशीरगंज चौकी इंचार्ज कमला शंकर चतुर्वेदी को अपराध शाखा में भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात राघवेंद्र प्रताप सिंह को कोतवाली नगर, रिसिया मोड़ चौकी इंचार्ज वीरपाल सिंह को गल्ला मंडी और गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर प्रजापति को रिसिया मोड़ का चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
.jpg)
ये भी पढ़ें -बहराइच: जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों में मारपीट, एक घायल
