हरदोई: गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम गया अनंगपुर, पुलिस ने डाला डेरा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। रात की पहली पहर में गांव के गलियारों में खामोशी पसरी हुई थी, इसी बीच गोलियो की तड़तड़ाहट की आवाज से सन्नाटा टूट गया। पचदेवरा थाने के अनंगपुर में हुई फायरिंग के बाद से वहां पुलिस ने डेरा डाल दिया है। बताया गया है कि सोमवार की रात को दिन भर की थकान के बाद अनंगपुर के लोग पहली पहर की नींद में डूबे हुए थे।

उसी बीच गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई। पहले तो किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब एक-एक कर कई फायर हुए तो लोगों के कान खड़े हो गए।  वहीं इसका पता होते ही वहां आनन-फानन में पुलिस पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि फायरिंग में किसी को फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिर भी पुलिस इसकी वजह का पता लगा रही है। फायरिंग करने वाले कौन लोग थे? और उन्होंने ऐसा क्यों किया ? पुलिस इन सवालों का जवाब तलाश रही है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई : टेंपो पलटने से बच्चे की मौत

संबंधित समाचार