बहराइच: सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी, ग्रामीणों ने किया का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के उर्रा हरखापुर मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लाखों की लागत से सड़क बन रही है। लेकिन सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने डीएम और एक्सईएन को शिकायती पत्र भेजा है।

मोतीपुर तहसील के उर्रा हरखापुर मार्ग काफी जर्जर है। इसको देखते क्षेत्र के लोगों सांसद अक्षयवर लाल गोंड के साथ डीएम को पत्र भेजकर सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की थी। अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के पत्राचार पर सड़क निर्माण को हरी झंडी मिली। इस समय अमृतपुर चौकी से अमृतपुर पुरैना गांव तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

cats

प्रधानमत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लाखों की लागत से सड़क बन रहा है। लेकिन सड़क की पुरानी गिट्टी नहीं हटाई जा रही है। उसी पर बिना खोदाई के ही सड़क निर्माण कराया जा रहा है। इससे सड़क निर्माण के समय ही उजड़ने लगी है। कुछ यही हाल परसीपुरवा गांव के पास है। इसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 

इसके बाद सभी ने जिलाधिकारी और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को शिकायती पत्र भेजा है। इस मामले में एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान रवींद्र कुमार, पूर्व प्रधान अजय कुमार, कांजीलाल, बृजेश, अनुराग प्रजापति, रमन सिंह, प्रमोद, चंदन, जाकिर, महेश समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता: बाइक सवार दो युयकों को किया गिरफ्तार, चोरी की तीन बाइक बरामद

संबंधित समाचार